सिटी न्यूज डेस्क ।हरनौत थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 4 लोगो को लोडेड पिस्तौल जिंदा कारतूस और लूट की कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया की 12 जनवरी की सुबह हरनौत थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मी हथियार से लैस होकर अपराध की योजना बनाने के लिए हरनौत स्टेशन के पास जमा हुआ है सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरित पुलिस बलों के साथ पहुंचकर 4 अपराधियों को पकड़ा गया एवं कुछ अपराधी घने कोहरे के फायदा उठाकर भागने में सफल रहा अपराध कर्मियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस 4 मोबाइल फोन बरामद किया है ।गिरफ्तार लोगो की निशानदेही पर हरनौत थाना क्षेत्र से 29 दिसंबर को लूटा गया डिजायर कार बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराध कर्मियों द्वारा एवं घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है इन लोगो का पुराना अपराधिक इतिहास भी पाया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्त में बिट्टू कुमार , सुनील कुमार नालंदा का रहने बाला है और कुंदन कुमार पटना का रहने बाला है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation सदर अस्पताल में मरीज के लिए किया गया बेहतर व्यवस्था । नालंदा । महिला की गला रेतकर किया हत्या ,जांच में जुटी पुलिस ।
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024