• Tue. Jan 21st, 2025

विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी

Dec 24, 2024

बिहार शरीफ के कमरूदीन गंज मोहल्ला स्थित विज़किड्स प्ले स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्या संतोष सिन्हा ने क्रिसमस डे मनाए जाने और प्रभु यीशु के बारे में विस्तार से बच्चो को बताया गया निदेशक अजय कुमार सिन्हा ने भी विचार व्यक्त करते हुए क्रिसमस डे के बारे में बच्चों को जानकारी दिया। इसके बाद स्कूल में बच्चों ने क्रिसमस डे को लेकर और प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और खूब मजे मस्ती किए। स्कूल के बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर विद्यालय परिसर में घूम कर चॉकलेट्स बांटे और बधाई दिया। शिक्षिकाओं ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित की। इस अवसर पर बच्चे लाल और सफेद ड्रेस में सजे सुंदर लग रहे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका राखी कुमारी, नेहा कुमारी, शिफा, रिया , प्रीति, नैंसी, शबाना, पुष्पा, निधि, सोनी , सुकृति , लवली, अंजलि, अमृता, नूरसबा, विकास, आशुतोष आदि ने योगदान किया।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger