सिटी न्यूज डेस्क ।मंगलवार की शाम महा आरती के दौरान बिहार शरीफ के अंबेर चौराहा स्थित महावीर मंदिर के पास पुलिस की लाठीचार्ज के बाद बजरंग दल के द्वारा यह अल्टीमेटम जारी किया गया था कि अगर 24 घंटे के अंदर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे शहर को जाम कर दिया जाएगा। कल की घटना में जो पुलिसकर्मी ने लाठी चलाई थी वह सार्वजनिक तौर पर इसी मंदिर में आकर सभी लोगों के सामने माफी मांगेंगे और बजरंग दल एवं हनुमान भक्त लोग उन्हें माफ कर देंगे।लाठीचार्ज वाले मामले में बिहार थाना दरोगा रविंद्र कुमार ने सिविल ड्रेस में अंबेर स्थित महावीर जी के मंदिर में आकर पूजा अर्चना किया और फिर हनुमान जी के मूर्ति के सामने माथा टेका, जिसके बाद बजरंग दल एवं हनुमान भक्तों ने माफी नामा मानते हुए उन्हें माफ कर दिया। इस मौके पर बजरंग दल के विभाग संयोजक कुंदन कुमार ने कहा कि हम लोग सेवा समर्पण और माफी पर भरोसा करते हैं जिसको लेकर हम लोगों की मांग थी कि या तो सार्वजनिक रूप से पुलिसकर्मी माफी मांगेंगे या फिर निलंबित किया जाय । आज 24 घंटे के अंदर यही बात सामने आया जो पुलिसकर्मी कल महा आरती के दौरान लाठी चटकाई थी उन्होंने मंदिर परिसर में आकर भगवान के सामने पूरे हिंदू समाज से माथा टेका एवं माफी मांगा है। Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation नालंदा ।अधिवक्ता की गला घोटकर किया हत्या ,जांच में जुटी पुलिस नालंदा । 3 कार्टून विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार ,एक बाइक को किया जप्त
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024