• Thu. Jan 2nd, 2025

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में साइवर सेल के डीएसपी ने छात्राओं को साइवर क्राइम से बचाव के लिए किया जागरूक

Jul 14, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क । बिहारशरीफ के खंदक पर सकुन्त रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स में बच्चियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर सेल के नालंदा डीएसपी ज्योति शंकर और इंस्पेक्टर अनिता गुप्ता ने बच्चियों को इस अपराध के वारे में विस्तार से जानकारी में दिया। उन्होंने बताया कि बदलते जीवन शैली में हमें अपराध के बदलते स्वरूप को भी समझना होगा। दुनिया में साइबर क्राइम इतना बढ़ गया है कि लोग इसके चंगुल में फंसते जा रहे हैं। ऐसे समय में हम सभी को साइबर क्राइम से बचने के लोए जागरूक होना चाहिए ।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसके लिए काफी सफल प्रयास कर रही है ।राज्य भर में साइबर थाने खुल गए हैं ।इसी कड़ी में नालंदा में भी ऐसे थाने खोले गए हैं । जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बच्चियों को अपना हेल्पलाइन नंबर बताया और जरूरत पड़ने पर इसके प्रयोग के तरीके भी बताए। आगंतुक विशेषज्ञों से छात्राओं ने कई प्रश्न भी किए। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका खुशबू सिंह एवं सचिव पंकज कुमार ने आए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्राचार्या ममता पांडे ने किया। इस कार्यक्रम के सफल संपादन में वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार की अहम भूमिका रही।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger