• Sun. Nov 3rd, 2024

अगवा हुआ चार के बालक का तीसरा दिन मिला शव

Oct 24, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।शनिवार की रात अगवा हुआ 4 माह के बालक का सोमवार को गांव के पोखर से शव हुआ बरामद घटना
राजगीर थाना क्षेत्र के लाहुआर गांव में 4 माह के बच्चों का अगला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है । घटना शनिवार की रात की है जहां अपने मां और पिता के साथ सो रहे हैं 4 माह के अजीत नामक बालक को किसी ने सोए हुए अवस्था में अगवा कर लिया जिसके बाद परिवार के सदस्यों द्वारा काफी खोजबीन किया गया मगर इसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला ।सोमवार को गांव के बगल के पोखर में बालक का शव बरामद हुआ है शव बरामद होने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल लाई है । परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार की रात छोटू कुमार के 4 वर्षीय पुत्र अजीत को सोए हुए अवस्था में लापता कर दिया गया था जिसका शराब बरामद हुआ है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।
बाइट मृतक के चाचा
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger