अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में पलटी ,चालक की हुई मौत
Feb 9, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।बिंद थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के आगरा जिला के सलेमबाग निवासी भगत सिंह के पुत्र शेखर कुमार के रूप में किया गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक प्रत्येक वर्ष कुट्टी काटने के लिए नीरपुर गांव आता था. इस साल भी वह गुरुवार की शाम कुट्टी काटने नीरपुर गांव जरहा था. उसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी. जिससे उसकी मौत ट्रैक्टर से दब कर हो गई. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की मृतक के परिवार बालो को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।