• Tue. Jan 21st, 2025

एतबारी बाजार में गिरा पीपल का पेड़,बाल-बाल बचे लोग

Jul 22, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।सोहसराय थाना क्षेत्र के एतबारी बाजार में सोमवार की साम अचानक एक पीपल का पेड़ गिर गया जिससे लोग बाल- बाल बच गए। स्थानीय लोगो ने बताया कि काफी पुराना पीपल का पेड़ आज अचानक गिर गया जिससे वाह मौजूद ठेला चालक बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगो की मदद से ठेला को मालवा से बाहर निकाल लिया गया है और जान माल को कोई नुकशान नही हुआ। बताते चले कि पीपल का पेड़ झुका हुआ था मगर इस पर किसी का ध्यान नही गया। यह इलाका भीड़ भाड़ बाला है। जिसके कारण माना जारहा है कि एक बड़ा हादसा टल गया ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger