• Sun. Dec 1st, 2024

ई रिक्शा में मैजिक गाड़ी ने मारी टक्कर , एक ही परिवार के 5 लोग जख़्मी

Jul 21, 2024

सिटी न्यूज़ डेस्क।भगनबीघा ओपी क्षेत्र पचास मोड़ के पास ई रिक्शा में टाटा मैजिक वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे ई रिक्शा पर सवार 5 लोग जख़्मी हो गए। जख़्मी में लोहड़ी गांव निवासी रागनी कुमारी,ऋषि कपूर,दीपक कुमार,गुड़िया देवी और शिवानी कुमारी शामिल है सभी लोग एक ही परिवार के है। जख़्मी लोगों ने बताया कि ई रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव से संत बाबा के यहां पूजा करने गए थे वापस लौटने के दौरान पचासा मोड़ के पास ई रिक्शा में टाटा मैजिक वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे 5 लोग जख़्मी हुये है। सभी जख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger