• Thu. Jan 2nd, 2025

अपराध की योजना बनाते पुलिस ने 7 लोगो को हथियार और कारतूस के साथ

Nov 11, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।बिहार थाना पुलिस ने नकटपूरा बायपास से अपराध की योजना बनाते हुए 7 लोगों को पिस्तौल जिंदा कारतूस ,मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट ,मास्टर चाभी और एक बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नकटपूरा बायपास में छापेमारी की गई जहां से अवध किशोर सिंह ,नीतीश कुमार ,पिंटू केवट, दिनेश कुमार ,रोशन कुमार, प्रवीण यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है पकड़ा गया अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य है और अपराध घटना को अंजाम देने के बाद यहां से फरार हो जाता था ये लोग पटना, जहानाबाद, नालंदा और बेगूसराय का रहने बाला है ।इन लोगों के पास से एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल फोन, एक बोलेरो गाड़ी , फर्जी नंबर प्लेट, ट्रक का मास्टर चाभी ,नंबर प्लेट पेंटिंग करने का सामान बरामद किया गया है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger