• Wed. Jan 15th, 2025

अमावां पंचायत के मुखिया को अगवा कर पिटाई के मामले मे मुखिया संघ ने डीएम से की मुलाकात

Jul 26, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।अमावा पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार उर्फ राजा बाबू को बिहार शरीफ से अपने पंचायत जाने के क्रम में 25 जुलाई की शाम बदमाशो ने महमदपुर गॉव ग के पास जबरन गाड़ी रुकवा कर जान मारने की नियत से गाड़ी समेत मुखिया को अगवा कर लिया था । प्रशासन की मुस्तैदी के कारण मारपीट कर उसे छोड़ दिया गया इस मामले में अस्थावां थाना में मामला भी दर्ज कराया Idol और मुखिया संघ के सदस्य द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर उनकी जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया है ।इस मामले में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक सुभनकर ने कहा की इस मामले में जिला प्रसाशन गंभीर है और इस प्रकार के मामले में तुरंत कार्यवाई का निर्देश दिया गया है और जो लोग भी इस घटना में शामिल है उसकी गिरफ्तारी कराई जाएगी ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger