• Thu. Jan 2nd, 2025

ओयाव दक्षिण विहार ग्रामीण बैंक लूट कांड का हुआ उद्भेदन, हथियार कारतूस और लूट की रकम के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

Jul 26, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।अस्थावां थाना क्षेत्र के ओयाव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर 18 जुलाई को अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था ।प इस मामले में चुल्हारी मोड़ के पास से पुलिस ने 6 अपराधि को 6 देसी पिस्तौल 14 जिंदा कारतूस और लूटा गया 412700 रूपया नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी का पुराना अपराधी रिकॉर्ड है और इन लोगों से पूछताछ किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर चूलहारी मोड़ के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुआ है जिसके बाद पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए अपराधी को लोडेड पिस्तौल कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।पकड़ा गया सभी अपराधी 18 जुलाई को अस्थावां थाना क्षेत्र के ओयाव दक्षिण विहार ग्रामीण बैंक में 16 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया था । पकड़ा गया आरोपी निशांत कुमार नगरनौसा का रहने वाला है ,धनंजय कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है गोलू कुमार बेना सचिन कुमार दनियामा , राहुल ठठेरा गया जिले और रवि कुमार अथमलगोला का रहने वाला है सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है और बचे हुए रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger