• Fri. Jan 3rd, 2025

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पालिका चुनाव का पहला चरण हुआ संपन्न मतदाताओं में दिखा उत्साह

Dec 18, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नगर पालिका चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया इस बार चुनाव में तीन ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था और जिला प्रशासन द्वारा सभी नगर पंचायत इलाके में आदर्श भूत बनाया गया था जिसमें मेडिकल के अलावा कई प्रकार की सुविधा मौजूद थी लोगों ने अपना अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया इस दौरान पुलिस कर्मी द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील देखें और अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते नजर आए जो भी लोग मतदान केंद्र के आसपास गड़बड़ी करने का प्रयास किया वैसे लोगों को चिन्हित करके हिरासत में लिया गया और शाम 4:00 बजे के बाद उन लोगों को छोड़ दिया गया मतदान का प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा गिरियक में 71 .86% मतदान हुआ हरनौत में 68 .35% नालंदा में 62 .96% एकंगरसराय में 67.5% हिलसा में 57 . 35% सिलाओ में 67.5% चंडी में 69.1% लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger