• Thu. Jan 2nd, 2025

करोड़ों का मालिक निकला साइबर ठग

Oct 22, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जहां एक साइबर फ्रॉड को ₹6,70,000 नगदी, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर तीन मोबाइल सेट और 15 जमीन के डीड सहित करोड़ों की संपत्ति के साथ फ्रॉड मनोज कुमार उर्फ़ बैदा (28) पिता स्व. ओमप्रकाश को मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड से पुलिस बारीकी से पूछताक्ष कर रही है. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपी मनोज कुमार क्लाइंट को तरह तरह के प्रलोभन देकर उससे ठगी करता था. जिसकी सूचना नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर मानपुर थानाध्यक्ष के सहयोग से इतनी बड़ी सफलता हासिल की गई है. गिरफ्तार मनोज की अकूत संपत्ति भी इसी साइबर फ्रॉड के धंधे से अर्जित किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है. वहीं, इसकी अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है…
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger