• Fri. Jan 3rd, 2025

कार्यकर्ता सम्मेलन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, मर जायेंगे मगर नीतीश कुमार के झांसा में नही आएंगे

Jul 26, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक दल द्वारा बिहारशरीफ के टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया ।इस मौके पर उन्होंने ने कहा की मर जायेंगे मगर अब नीतीश कुमार के झांसा में नही आएंगे हम जब जदयू में शामिल हुए तो पार्टी के मजबूती के लिए लगातार काम किए और सबसे पहले हमने ही नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया था ।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की जंगल राज पार्ट 2 की शुरुअस्त हो गई है आज बिहार में राजद के आधा राज्य है तो ये हाल अगर पूरा राज मिल गया तो क्या होगा ।उन्होंने कहा की लालू यादव पीएम के लिए आगे बढ़ाने बाले नही है और इंडिया नाम देने से उन्हें लग रहा है की इंडिया के सारे लोग इंडिया को वोट देगा जो एक भर्म हैं 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger