काश्मीर में बंधक बनाया गया 11 मजदूर को कराया गया रिहा ,पहुंचा अपना गांव ।
Oct 23, 2022
सिटी न्यूज डेस्क बिहार ।शेखपुरा जिला के घटकोसुम्भा प्रखंड के पानागपुर गांव के कुल 11 मजदूर को कश्मीर में बंधक बनाए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था ।जिसके बाद लोजपा के इमाम गजाली एवं शेखपुरा जिला प्रशासन तत्परता दिखाते हुए बंधक मजदूरो को रिहा करवाया गया । वहीं जम्मू कश्मीर से जिला प्रशासन शेखपुरा जिला के 11 मजदूर को बंधक बनाए जाने की सूचना दिया । जिसके बाद स्थानीय जम्मू कश्मीर की पुलिस और शेखपुरा जिला प्रशासन पुलिस की टीम ने सभी बंधक किए गए मजदूरों को मुक्त कराया है। रविवार को सभी 11 मजदूर जम्मू कश्मीर से शेखपुरा पहुंच गए हैं । जिस पर शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सभी 11 मजदूर का स्वागत किया है ।वहीं इस बड़े मामले पर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि झारखंड राज्य के पलामू जिले के आरएम प्रकाश सोनी एक दलाल द्वारा पूर्व में भी सभी मजदूर को ले जाया गया था। इस बार भी ले जाया गया लेकिन इस बार दिल्ली के नाम पर पहले पश्चिम बंगाल, हरियाणा उसके बाद के उसी रास्ते सभी को जम्मू-कश्मीर ले जाकर सभी अलग-अलग कंपनी एवं गोदाम खेती में भेज दिया गया। जब मजदूर द्वारा अपने घर ले जाने की बात कही तो सबके साथ मारपीट कर बंधक बना ले जाने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके बाद स्थानीय जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन के सहयोग से सभी को मुक्त करा लिया गया है ।और उन्हें घर भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है । वही मुक्त मजदूरों ने कहा कि सभी को अलग-अलग कंपनी में काम करने के लिए भेज दिया गया ।जबकि घर फ़ोन पर बात करने नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद किसी तरह घरवालों को बंधक हो जाने की सूचना दी। जिसके बाद लोजपा के ईमाम गजाली एवं जिला प्रशासन के सहयोग से छुड़ाया गया । सभी मजदूर अपने घर लौटने पर काफी खुश हैं। वाईट। कार्तिकेय शर्मा एस पी वाईट मज़दूर