• Thu. Dec 26th, 2024

खेलने के दौरान बच्ची की बिजली के करेंट से हुई मौत

Nov 16, 2022
सिटी न्यूज डेस्क नालंदा ।नूरसराय थाना क्षेत्र के कखडिया गांव के देवी मंदिर में खेलने के दौरान एक बच्ची को बिजली का करेंट लग गया बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया ।मृतिका के परिवार बालो ने बताया की काकड़िया गांव निवासी उमाशंकर यादव की 9 वर्षीय पुत्री सोनम कुमार गांव के देवी मंदिर में खेलने के लिए गई थी उसी दौरान बिजली तार की संपर्क में गई जिसकी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मंदिर पहुंचे और बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहा चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger