सिटी न्यूज डेस्क नालंदा ।नूरसराय थाना क्षेत्र के कखडिया गांव के देवी मंदिर में खेलने के दौरान एक बच्ची को बिजली का करेंट लग गया बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया ।मृतिका के परिवार बालो ने बताया की काकड़िया गांव निवासी उमाशंकर यादव की 9 वर्षीय पुत्री सोनम कुमार गांव के देवी मंदिर में खेलने के लिए गई थी उसी दौरान बिजली तार की संपर्क में गई जिसकी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मंदिर पहुंचे और बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहा चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation पुलिसकर्मियों द्वारा नियमित गश्ती एवं पुलिस बल की संख्या बढ़ने से लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रहेगा- मुख्यमंत्री स्वक्षता अभियान के दूसरे चरण को लेकर पंचायत प्रतिधि को हरदेव भवन में दिया गया प्रशिक्षण