• Tue. Nov 12th, 2024

गिरियक थाना पुलिस ने 6 सायबर ठग को 18 मोबाइल ,लैपटॉप ,एटीएम के साथ किया गिरफ्तार

May 4, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।गिरियक थाना पुलिस ने सुंदर विगाहा गांव 6 साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी में धर्मेंद्र कुमार,आनंदी चौधरी , विकास कुमार , कुंदन कुमार , दिलखुश कुमार , प्रकाश कुमार शामिल है सभी आरोपी कतरीसराय थाना छेत्र के सुंदरपुर गांव के रहने बाला है । पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर ठगी से जुड़े लोग सुंदरपुर में एक जगह जमा होकर फोन द्वारा ठगी कर रहे है जिसकी जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 6 ठगों को गिरफ्तार कर किया पकड़ा गया आरोपी के पास से 18 मोबाइल फोन लैपटॉप एटीएम कार्ड और कई दस्तावेज को बरामद किया गया है । नालंदा पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है की गिरियक थाना पुलिस ने हटिया मोड़ के पास से एक संदिग्ध ठग को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गिरियक थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में छापेमारी किया गया जहां से 5 साइबर ठग को गिरफ्तार किया

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger