• Wed. Nov 6th, 2024

गोली मारकर भाग रहा व्यक्ति को ग्रामीण ने पकड़कर किया धुनाई

Oct 19, 2022

सिटी न्यूज डेस्क ।एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बाँके बिगहा गाँव मे घरेलू विवाद को समझाने आए परिजन के विवाद में छीना झपटी के दौरान गोली चल गई,जिससे बाँके बिगहा गाँव निवासी जानकी बिंद के 40 वर्षीय पुत्र देवेंद्र जमादार को सीने में गोली लग गई।जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी देवेंद्र बिंद को पटना रेफर किया है।वही आरोपी कुण्डवापोखर गांव निवासी भूषण जमादार को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि अलख बिंद के पुत्र अजित बिंद की पत्नी क्रांति देवी के साथ देवर बबन बिंद तथा ननद मारपीट करता था।जिसे समझाने के लिए चचेरा जीजा भूषण बिंद बाँके बिगहा गांव आया था।समझाने की प्रक्रिया होते होते विवाद उतपन्न हो गया। भूषण बिंद ने पिस्तौल निकाल दिया जिससे मामला विवाद गहरा गया और पिस्तौल छीनाझपटी में टाइगर दव गया और देवेंद्र बिंद के सीने में गोली लग गई।और वो वही गिर गया।गोली लगते ही माहौल रणक्षेत्र में बदल गया।मामला बिगड़ते देख भूषण बिंद भागने लगा,जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर लाठी,डंडे व कुदाल से मारपीटकर जख्मी कर दिया।और पुलिस को हवाले कर दिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जारही है ।

आरोपी युवक

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger