• Fri. Jan 3rd, 2025

चंडी मौ में हुई डवल मर्डर केस के एक आरोपी गिरफ्तार

Jan 27, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।सिलाव थाना पुलिस ने चंडी मौ डबल मर्डर केस के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह चंडी मऊ गांव में सौरव कुमार और चंद्रमणि कुमार काश गांव के ही नदी के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया था इस मामले में चंडी मऊ गांव निवासी दयानंद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है बताते चलें कि चंडी मऊ गांव निवासी सौरव और चंद्रमणि को शव मिलने से 2 दिन पूर्व फोन कर बुलाया गया था और उसके बाद से लापता हो गया था ।2 दिनों के बाद दोनों का शव नदी किनारे झाड़ी में फेंका हुआ भांग के पेड़ से छुपाया हुआ पाया गया था जिसके बाद से पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया इस मामले में प्रथम दृष्टया छोटू कुमार पुलिस को पुलिस दोषी पाया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा है इस घटना के अन्य आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger