• Sat. Jul 27th, 2024

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बड़गांव सूर्य तालाब के पास निर्माण कार्य हुआ शुरू,चकाचक दिखेगा सूर्य तालाब ।

Oct 26, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।बड़गांव स्थित ऐतिहासिक सूर्य तालाब का जिन्नोधार का कार्य काफी तेजी गति से शुरू करा दिया गया है ।नगर पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू रहने के कारण नगर पंचायत द्वारा कोई भी नया निर्माण कार्य नही करा सकता था मगर बड़गांव सूर्य तालाब से लोगो की आस्था को देखते हुए जिलाधिकारी शशांक सुभांकर ने तालाब के आस पास टूटी सड़क और घाट की मरामत्ती को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अवगत कराया जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा निर्माण कार्य के लिए अनुमति प्रदान कर दिया गया ।अनुमति मिलने के बाद सूर्य तालाब में सीढ़ी का निर्माण और टूटी सड़क की मरम्मती का कार्य शुरू करा दिया गया है ताकि छठ के पूर्व कार्य पूरा हो सके ।बताते चले की तालाब की पानी खराब हो गया था जिसे स्थानीय लोगो उड़ाही का कार्य कराया गया मगर तालाब काफी बड़ा होने के कारण बिना सरकारी मदद के संभव नहीं था जिलाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगो से बात करने के बाद प्रशासन द्वारा जेसिवी मशीन लगाकर काफी तेजी से उड़ाही का कार्य कराकर तालाब के बगल में बोरिंग कराकर पानी भरने का कार्य किया जारहा है और साथ ही तालाब के चारो ओर बैरिकेटिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है ।नालंदा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश प्राप्त होने के बाद जिन्नोधार का कार्य तेजी से कराया जरहा जो दो दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा साथ ही घाट पर बिजली पानी की भी समुचित व्यवस्था कराई जारही है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger