• Thu. Jan 2nd, 2025

चौरा मठ गोलाघाट का नवनिर्मित शौचालय को बिना किसी नोटिस के तोड़े जाने के विरोध में दिया गया धरना

Mar 21, 2023
सीटी न्यूज डेस्क । राजगीर बीते दिन नगर परिषद राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कबीर चौरा मठ गोलाघाट का नवनिर्मित शौचालय को बिना किसी नोटिस व सूचना के तोड़े जाने के विरोध में नगर परिषद कार्यालय के समक्ष कबीर चौरा मठ में तोड़े गए शौचालय को अभिलंब निर्माण करने ,जिला पदाधिकारी के विज्ञापन संख्या- 553 दिनांक- 17 /09/2022 के आदेशानुसार कबीर चौरा मठ को सीमांकन का घेराबंदी करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। मौके पर धरना का नेतृत्व करते हुए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है और यहां सभी यहा सभी जाति धर्म एवं संप्रदाय का समागम का केंद्र है और बिना किसी नोटिस व सूचना के कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर के द्वारा कबीर चौरा मठ का नवनिर्मित शौचालय को तोड़ देना काफी निंदनीय है। डॉ पासवान ने कहा कि आज हम लोगों ने धरना के माध्यम से 2 सूत्री मांगों को लेकर अपना मांग पत्र सौंपा है अगर मांगों को पूरा नहीं की गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को आप तेज किया जाएगा। जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता गहलोत ने धरना को संबोधित करते हुए कहीं की नगर प्रशासन मनमानी तरीके से शौचालय को तोड़ने का काम किया है यह कबीर पंथ का पूरे बिहार में सबसे धार्मिक स्थल है इस तरह से शौचालय को नष्ट करना कबीर पंथ के साथ खिलवाड़ करना है। जिला परिषद सदस्य नूतन देवी ने कही कि अभी हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन नगर प्रशासन को कान में जूं तक नहीं रेंग रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना लगभग 4 घंटों तक चली लेकिन प्रशिक्षु आईएएस कार्यपालक पदाधिकारी अपने काम में लीन रहे। धरना दीवाने धरना अंखियों ने आक्रोश पूर्ण करण प्रदर्शन करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी मुर्दाबाद नगर पंचायत कर्मी मुर्दाबाद, हमारी मांगे पूरी करो, कबीर चौरा आश्रम मठ का शौचालय बनाना होगा आदि विभिन्न नारो को लगाते रहे अंत में लोगों ने मांग पत्र सौंप कर धरना की समाप्ति की। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्येंद्र पासवान ,बलराम दास ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष मंच के अध्यक्ष अनिल पासवान ,महंत वाले दास ,महंत विजय दास ,मुन्ना कुमार, इंजीनियर प्रेम कुमार आदि दर्जनों लोगों ने धरना को संबोधित किया।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger