• Thu. Jan 2nd, 2025

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हसमुद्दीन अंसारी ने ई सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।

Nov 24, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।जिला व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर 2 पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हसमुद्दीन अंसारी ने ई सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला जज ने बताया कि सेवा केंद्र पर पक्षकार एवं अधिवक्ता के सहयोग लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। यह केंद्र पूरी तरह निशुल्क होगा। यहां से पक्षकार अपने मामलों की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
इस सेवा केंद्र से प्रमाणित प्रतियों के लिए ऑनलाईन आवेदन, याचिकाओं की ई-फाईलिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए याचिकाओं की हार्ड कांपी की स्कैनिंग से लेकर ई-सिग्नेचर जोड़ना, सी०आई०एस० में उनको अपलोड करना और दायरा संख्या उत्पन्न करना, ई-भुगतान / ई-स्टॉम्प पेपर की ऑनलाइन खरीद में , एंड्रॉइड और आई०ओ०एस० के लिए ई-कोर्ट के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने में, जेल में रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए ई-मीटिंग की बुकिंग में, अवकाश पर रहने वाले न्यायाधीशों के बारे में जानकारी लेने में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति और उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति से निःशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ लेने के लिए ई सेवा केंद्र की स्थापना की गई है।
इसमें 2 सहायक शांतनु सिद्धार्थ एवं संजय कुमार पटेल की बहाली की गई है। इन दोनों को पक्षकारों के सहायता के लिए इंटरनेट युक्त 2 अत्याधुनिक कंप्यूटर उपलब्ध कराई गई है। इस ई सेवा केंद्र के शुरुआत हो जाने से पक्षकारों को बेवजह न्यायालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे उन्हें एक ही स्थान पर अनेकों प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएगी
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम इसरार अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मनीष शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम आशुतोष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम संतोष कुमार गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रचना अग्रवाल, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कन्हैया लाल यादव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम संजीव कुमार पांडेय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षष्टम प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीजेएम सुनील कुमार सिंह, मुंसिफ विकास कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी शिवम कुमार, प्रियांशु राज, शोभित सौरव, प्रतिक सागर, अनामिका कुमारी, कनिका यादव,ऋचा राज, अर्चना कुमारी, सोनम सरोहा, कोर्ट मैनेजर सहजाद इकवाल, सिस्टम ऑफिसर अविनाश कुमार नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कमलेश कुमार विनोद कुमार, गाजो सिंह, शंभू कुमार कश्यप, रितेश कुमार रस्तोगी, संजीव कुमार ,गौरव कुणाल, ओम प्रकाश निराला, वीरमणि कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger