• Thu. Dec 26th, 2024

झारखंड पुलिस ने नालंदा के लक्ष्मीपुर गांव में पंचायत सेवक के घर का किया कुर्की ।

Nov 25, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।सिलाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पंचायत सेवक योगेंद्र प्रसाद यादव के घर का झारखंड पुलिस ने कुर्की जब्ती किया है इस मामले में चतरा जिला के प्रतापपुर थाना से आए पुलिस ने बताया कि योगेंद्र प्रसाद यादव करतारपुर में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत है 19 99 में इनके ऊपर सरकारी राशि गबन का आरोप लगा था जिसके बाद से फरार चल चल रहा है पूर्व में पुलिस द्वारा इनके घर पर इस्तेहार भी चिपकाए गया था ।बावजूद पंचायत सेवक न्यायालय नहीं पहुंचा जिसके कारण न्यायालय से इनका घर का कुर्की जब्ती बारंट निकाला गया जिसपर अमल करते हुए आज सिलाव थाना पुलिस के सहयोग से इनका कुर्की किया गया है बताया जाता है कि योगेंद्र यादव के ऊपर ₹20000 सरकारी राशि का गबन करने का आरोप है और इस आरोप में या फरार चल रहा है यही कारण है कि आज झारखंड पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger