• Thu. Dec 26th, 2024

ट्रक ने बाइक सवार सिपाही को मारा टक्कर ,सिपाही की हुई मौत

Oct 18, 2022

सिटी न्यूज डेस्क ।बाइक सवार सिपाही को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा जिससे बाइक सवार सिपाही की मौके पर हुई मौत. घटना हरनौत थाना क्षेत्र के गोनामा रोड लोहरा पुल के पास की है. घटना के संबंध में मृतक के विपीन कुमार भाई ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार (30) पिता नंदकिशोर सिंह घर चंपापुर थाना बख्तियारपुर का निवासी है. वह नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र गोनमा गांव से ड्यूटी के लिए बाइक से कटिहार जा रहा था तभी लोहरा मोड़ के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. वह कटिहार से पटना ऑफिस के काम से आया था इसी दौरान देर होने की वजह से मृतक अपने ससुराल आ गया. और वह सुबह वापस कटिहार ड्यूटी के लिए बाइक से निकला था तभी यह हादसा हुआ. एक माह पूर्व मृतक का कटिहार को ट्रांसफर हुआ था इससे पहले वह पटना में ही पदस्थापित थे. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज ट्रक को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है…

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger