• Thu. Jan 2nd, 2025

ठग को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

Oct 18, 2022

सिटी न्यूज डेस्क ।कतरीसरायथाना क्षेत्र के बरीठ गांव में मंगलवार को साइवर ठगों की टोह में गई पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें होमगार्ड जवान भोला प्रसाद का जख्मी हो गए। जख्मी को पीएचसी कतरी सराय में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की मानें तो मंगलवार की दोपहर सादे लिवास में मोटरसाइकिल से दो लोग आए एक लड़का को पकड़कर बाइक पर बैठाने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तथा उनलोगों से उनका परिचय पूछा इसी बात पर वो लोग अपने को पुलिस वाला बताकर ग्रामीणों से हाथापाई करने लगे इसी बात पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया तथा वो जख्मी हो गया जख्मी व्यक्ति की पहचान थाना में तैनात होमगार्ड जवान भोला प्रसाद के रूप में किया गया।तथा दुसरे कि पहचान एसआई कमलेश सिंह के रूप में किया गया पुलिस पर हमला की सूचना मिलते ही थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को बरीठ भेज कर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस बरीठ गई थी इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें एक होमगार्ड जवान जख्मी हो गया।पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है दोषियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जायेगा।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger