सिटी न्यूज डेस्क ।रविवार को रोटरी तथागत व मॉर्निंग वाक टीम के प्रयास से आयोजित इस ड्रीम प्रोजेक्ट सबसे ऊंचा तिरंगा हमारा का शुभारंभ मेयर अनिता देवी,डिप्टी मेयर आईशा शाहीन,रोटेरियन और शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा .श्याम नारायण प्रसाद,रोटरी तथागत के अध्यक्ष अनिल कुमार व इस कार्यक्रम के सूत्रधार डा.अरविंद कुमार सिन्हा और डॉक्टर श्रीमती सुनीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । 90 फिट ऊंचे तिरंगे को देखने के लिए शहर के सैकड़ों लोग आयोजन स्थल पर पहुंचे। तिरंगे झंडे को जैसे ही फहराया गया उस समय वहां मौजूद हर व्यक्ति देशभक्ति से सराबोर नजर आ रहा था और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गीत,जन मन अधिनायक गाकर झंडे को सलामी दी, इस मौके पर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर,डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया गया और रोटरी प्लांट एवम शॉल देकर सम्मानित भी किया गया,स्वागत भाषण में डॉक्टर श्रीमती सुनीता सिन्हा ने एक महिला के रूप में मेयर और उप मेयर को निर्वाचित होने की बधाई दी और उम्मीद जताई की महिला सशक्तिकरण और शहर को सुसज्जित करने की दिशा में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि गण काम करेंगी। डॉक्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि कि शहर का सबसे ऊंचा तिरंगा रोज लहराते हुए जब लोग देखेंगे तो वह देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाएंगे,उन्होंने कहा की जब भी दूसरे शहर में अपना प्यारा तिरंगा को लहराते हुए देखता था तो मन में ख्याल आता था की काश हमारे शहर में भी ऐसा होता,देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत होकर हम सब ने ऐसा सोचा और सभी के सहयोग से मेरा आज ये सपना पूरा हुआ, डा.श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि इस परिसर में लहराता तिरंगा देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। इसकी आन-बान-शान को बनाए रखना प्रत्येक देशवासी का पहला कर्तव्य है। उन्होंने मौजूद मेयर से मांग की कि हर मोहल्ला में एक डिस्पेंसरी स्थापित हो,खुदी सड़के जल्द ठीक हो। इससे वातावरण भी दूषित हो रहा है जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। साथ ही बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार नक्शा पास करने की मांग रखी जिसपर मेयर पति मनोज तांती ने आश्वासन दिया कि इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। मंच का संचालन रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा ने किया। मौके पर इनर व्हील क्लब,बिहारशरीफ के समस्त सदस्याएं,रोटरेक्ट क्लब के सदस्य गण के साथ साथ समाजसेवी दानिश मलिक, डा.सुनीति सिन्हा, डा.अभिनव सिन्हा,वार्ड पार्षद सुषमा राय,वार्ड पार्षद सरिता गुप्ता,वार्ड पार्षद रीना महतो,वार्ड पार्षद अंजनी कुमार,परेमश्वर महतो के अलावे रोटरी तथागत व मार्निंग वाक टीम के तमाम सदस्य के साथ साथ डॉक्टर कॉलोनी के तमाम डॉक्टर दंपत्ति के साथ साथ आम नागरिक भी मौजूद थे। Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation भाजपा विधायक डॉ सुनील कुमार ने रोजगार श्रृजन केंद्र का किया शुभारंभ नूरसराय में युवक की हुई हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024