
सिटी न्यूज बिहार ।बेना थाना क्षेत्र के पैठणा गांव से दिवाली की रात लापता हुआ रामप्रवेश बिंद का 16 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार का शव गांव के ही पोखर से बरामद किया गया है । शव बरामद होने के बाद परिवार वालों का आरोप है कि इसे गोली मारकर हत्या की गई है फिलहाल पुलिस शव को पोखर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है ।
मृतक के भाई ने बताया की दीपावली की रात देवी मंदिर के पास जुआ खेला जरहा था उसी दौरान जीतू का चार दोस्त उसे बुलाकर देवी स्थान के पास ले गया उसके बाद से जीतू लापता हो गया काफी खोजबीन करने के बाद गांव के पुल के ऊपर खून का निशान दिखाई दिया जिसके बाद घटना की जानकारी बेना थाना पुलिस को दी गई ।पुलिस चारो दोस्त का तलाश किया मगर सभी दोस्त गांव से फरार पाया गया ।पुलिस बुधवार को खोजी कुत्ता की मदद से शव की तलाश में जुट गई और कुत्ता गांव के पोखर तक पुलिस को पहुंचाया इसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा पोखर से जीतू का शव बरामद किया ।शव बरामद होने के बाद देखा गया की जीतू के आंख में जख्म का निशान है ।परिवार बालो का कहना है की दोस्त ने ही आंख में गोली मारकर हत्या कर शव को पोखर में फेंक कर फरार हो गया ।ग्रामीण सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग में इसकी हत्या की गई फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है ।