सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा जिला के वेन थाना पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर अकौना गांव के पंचकुरवा खंधा स्थित पैमार नदी से एक अज्ञात 20 वर्षीया युवती की शव बरामद कीया है। मृतका समीज-सलवार पहने है। गले में दुपट्टा का फंदा कसा है। घटना स्थल के पास से एसिड का बोतल भी बरामद किया है। शव को देखकर प्रतीत होता है कि हत्या के बाद बदमाशों ने साक्षय छिपाने की मंशा से एसिड से चेहरा जला दिया। थानाध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मृतिका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी राजू यादव की पत्नी सिंपी कुमारी के रूप में की गई ।मिली जानकारी के अनुसार राजू यादव दो शादी किया था और ये दूसरी पत्नी थी जिसे राजू यादव द्वारा ही हत्या कर शव के ऊपर एसिड से जलाने का प्रयास कर वेन थाना क्षेत्र के नदी में फेंक फेक दिया जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटा ,बहु और पोती को मारा गोली नव नालंदा महाविहार के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के समर्थन में उतरे अमित कुमार पासवान