दो गैंग के बीच हुई गोलीबारी में निर्दोस को लगी गोली मामले में 10 लोगो के खिलाफ बिहार थाना में दर्ज हुआ मामला ।
Dec 9, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।शहर के सक्रिय गैंग के लोगो के बीच गुरुवार की शाम बिहार थाना क्षेत्र के सुंदरगढ़ मोहल्ला में वर्चास्प को लेकर गोलीबारी हुई जिसमे घर के छज्जा पर खड़े संतोष भारती के पुत्र रिशु कुमार के सीने में एक गोली जा लगी जिसका इलाज जारी है ।घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिवली नोमानी और बिहार थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंचकर गोली का खोखा बरामद किया ।मामले की जांच में पता लगा की दो गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया पुलिस ने गिरोह के 10 लोगो के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है ।