दो लुटेरा को लूट की बाइक और मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार ।
Jan 15, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास 12 जनवरी की शाम निजी स्कूल के एक शिक्षक से अपराध कर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया गया था इस मामले में पीड़ित द्वारा नालंदा थाना में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दुल्हा बीघा गांव के पास से दो लुटेरा को लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। नालंदा थाना में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 12 जनवरी की शाम कृष्णा पासवान नामक शिक्षक पेन से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान जलालपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराध कर्मियों द्वारा इनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गया था इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को दुल्ला बीघा गांव के पास से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी में नालंदा थाना क्षेत्र के पकड़ी सराय गांव निवासी परमानंद यादव के पुत्र अजय कुमार उर्फ चोरवा नालंदा थाना क्षेत्र के निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है और इन लोगों के पास है लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है इन लोगो का पूर्व का भी अपराधिक रिकॉर्ड है । शेष अपराधी की तलाश पुलिस कर रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।