• Fri. Jan 3rd, 2025

नव नालंदा महाविहार के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के समर्थन में उतरे अमित कुमार पासवान

Nov 7, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नव नालंदा महाविहार द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पर किए गए मुकदमा को वापस लेने और स्थाई कारण की मांग को लेकर कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने आंदोलन को तेज करते हुए महाविहार के गेट के सामने धरना पर बैठ गए है ।बताते चले की नव नालंदा महाविहार द्वारा 25 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को आउटसोर्सिंग के हवाले कर दिया गया जिसके विरोध में कर्मचारी 1 नवंबर से आंदोलन कर रहे है इसी बीच महाविहार के अधिकारी द्वारा आंदोलन कर रहे कर्मियों के खिलाफ नालंदा थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और विदेशी छात्रों को बंधक बनाने से संबंधी मामला दर्ज कराया गया इसके बाद कई ट्रेड यूनियन द्वारा मजदूरों को समर्थन करते हुए उनके साथ धरना पर बैठे हुए थे सोमवार को कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष नालंदा पहुंचकर इस आंदोलन को और गति देते हुए महा विहार के सामने धरना पर बैठ गए है ।इस मौके पर उन्होंने कहा की जबतक झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है और सभी कर्मियों को वापस काम पर नहीं लिया था है तव तक हमलोग कुलपति के नव नालंदा महाविहार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।
बाइट अमित कुमार पासवान ,कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger