सिटी न्यूज डेस्क ।नव नालंदा महाविहार द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पर किए गए मुकदमा को वापस लेने और स्थाई कारण की मांग को लेकर कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने आंदोलन को तेज करते हुए महाविहार के गेट के सामने धरना पर बैठ गए है ।बताते चले की नव नालंदा महाविहार द्वारा 25 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को आउटसोर्सिंग के हवाले कर दिया गया जिसके विरोध में कर्मचारी 1 नवंबर से आंदोलन कर रहे है इसी बीच महाविहार के अधिकारी द्वारा आंदोलन कर रहे कर्मियों के खिलाफ नालंदा थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और विदेशी छात्रों को बंधक बनाने से संबंधी मामला दर्ज कराया गया इसके बाद कई ट्रेड यूनियन द्वारा मजदूरों को समर्थन करते हुए उनके साथ धरना पर बैठे हुए थे सोमवार को कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष नालंदा पहुंचकर इस आंदोलन को और गति देते हुए महा विहार के सामने धरना पर बैठ गए है ।इस मौके पर उन्होंने कहा की जबतक झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है और सभी कर्मियों को वापस काम पर नहीं लिया था है तव तक हमलोग कुलपति के नव नालंदा महाविहार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।बाइट अमित कुमार पासवान ,कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation दुपट्टा से गला घोंट युवती की हत्या कर तेजाब से चेहरा जलाया पीड़ित परिवार की दस्ता सुन कांप गया कलेजा ,पर हत्या के दौरान हत्यारा के नही कांपा हाथ
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024