नालंदा के हिमांशु ने इंटर साइंस में टॉप 10 में हासिल किया दूसरा स्थान
Mar 21, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड बराह गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र हिमांशु इंटर साइंस में 472 अंक प्राप्त कर टॉप टु में अपना स्थान बनाया है जिसको लेकर परिवार के साथ गांव के लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे है ।मां और पिता का कहना है की हिमांशु पढ़ाई में खूब मेहनत करता था जिसका परिणाम सामने आया है ।हिमांशु का कहना है की प्रत्येक दिन अपने कॉलेज में क्लास करता था जिसके कारण सफलता हासिल हुआ है मैट्रिक परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त हुआ था उससे उत्साहित होकर पूरे मन से पढ़ाई किया जिसके कारण इंटर साइंस में सूबे में दूसरा स्थान मिला ।हिमांशु के शिक्षक का कहना है की हिमांशु पढ़ाई में काफी तेज है और उसका ध्यान सिर्फ पढ़ाई में रहता था यही कारण है टॉप 2 लाकर हमलोग का मान बढ़ाया है ।हिमांशु हरनौत के आरपीएस कॉलेज का छात्र है और प्रत्येक दिन बारह गांव से क्लास करने के लिए कॉलेज जाता था ।