नालंदा थाना पुलिस ने खंडहर के पीछे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद।
Mar 4, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।होली को लेकर लगातार शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस अभियान में जुटी है ताकि होली के मौके पर कोई अनहोनी ना हो इसी कड़ी में नालंदा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा खंडहर के पीछे से शराब लेजारहे तस्कर का पीछा किया , पुलिस को देखते ही वोरा में बंद शराब खेत में फेक दिया और वो फरार हो गया पुलिस ने मौके से 375 एमएल के 30 बोतल और 750 एमएल के 10 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया ।नालंदा थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा खंडहर के पीछे से अंग्रेजी शराब के खेप को बरामद किया गया और आरोपी की पहचान कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।