• Tue. Nov 12th, 2024

नालंदा थाना पुलिस ने दो शराव तस्कर को किया गिरफ्तार ,4 बैग में भरा हुआ अंगेजी शराब और वियर को किया जप्त ।

Jul 9, 2023

नालंदा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नलनर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतरकर जारहे चार शराब तस्कर का पीछा किया जहां दो शराब तस्कर ने पुलिस को देख कर शराब के बैग छोड़कर फरार हो गया वही पुलिस ने दो शराब तस्कर को खदेड़ कर सबबैत खारपर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।और शराब से भरा 4 बैग को जप्त कर थाना लाया जहाँ बैग खोलने के बाद 17 बोतल अंग्रेजी शराव और 40 केन वियर मिला ।नालंदा थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की बुध पूर्णिमा ट्रेन से कुछ लोग शराब की खेप लेकर आने बाला है सूचना मिलने के बाद पुलिस सतर्क थी उसी दौरान 4 बैग लिए चार युवक ट्रेन से उतरा पुलिस को देखते ही सभी लोग भागना शुरू कर दिया इस दौरान दो बैग को छोड़कर दो युवक भाग निकला मगर पुलिस बल द्वारा दो युवक को पकड़ने में सफलता हाशिल किया पकड़ा गया आरोपी नालंदा थाना क्षेत्र के टिकुली नगर निवासी फकीरा राम और रौशन कुमार है ।दोनों आरोपी ने बताया की ये लोग यूपी से ट्रेन के माध्यम से शराब की खेप लेकर आया था

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger