• Tue. Nov 12th, 2024

नालंदा थाना पुलिस ने बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया बरामद ,4 तशकर को किया गिरफ्तार

Apr 18, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सामने प्राइवेट बस से बैग में भरा हुआ 750 एमएल का 28 बोतल ,375 एमएल का 10 बोतल और 180 एमएल का 66 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ 4 तश्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पकड़ा गया चारो तस्कर रहुई थाना क्षेत्र के डेढ़घारा गांव का रहने बाला कुंदन कुमार ,सोनू कुमार ,संतोष कुमार और सोनू कुमार टु शामिल है ।नालंदा थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की बस से शराब की खेप आरही है सूचना के बाद नालंदा थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया उसी दौरान गया से आराही पराडइज बस को रुकवा कर चेकिंग किया गया तो चार बैग में बंद शराब को बरामद किया गया और चार लोगो को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार आरोपी से पूछ ताछ में पता लगा कि यह लोग यूपी से ट्रेन के माध्यम से शराब की खेप लाया था और गया में उतरने के बाद बस के सहारे रहुई ले जारहा था इसी दौरान नालंदा थाना के पास पकड़ा गया ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger