• Thu. Jan 2nd, 2025

नालंदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2203 कार्टूंस दो पिस्टल और एक मैगजीन के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Apr 17, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने बिहार थाना क्षेत्र के गढपर मोहल्ले में छापेमारी कर 2203 जिंदा कारतूस दो पिस्टल और एक मैगजीन के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पावापुरी पुलिस को सूचना मिली थी कुछ लोग हथियार की तस्करी करने के लिए आ रहे हैं जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया शुभ शरण मंदिर के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया एक मोटरसाइकिल पर सवार था पुलिस को देखकर वह भागने लगा इस दौरान धीरज कुमार नामक युवक को पकड़ लिया जिसके पास एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया।पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ किया गया तो नवीन कुमार और राकेश कुमार द्वारा हथियार की सप्लाई की बात स्वीकार किया इसके बाद आरोपी द्वारा बताए गए ठिकाना पर छापेमारी की गई जहां से राकेश कुमार के घर से 2203 जिंदा कारतूस एक पिस्टल और एक मैगजीन को बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है राकेश कुमार बिहारशरीफ के गढ़पर पर मोहल्ले का रहने वाला है वही धीरज कुमार पावापुरी ओपी क्षेत्र के घोषरामा गांव का रहने वाला है दोनो का पूर्व से अपराधिक इतिहास भी है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger