नालंदा पुलिस ने 241 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 4 लोग गिरफ्तार ।
Jan 19, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने सोहसराय के रहुई रोड में छापेमारी कर 241 पुरिया ब्राउन शुगर के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी सोहसराय थाना क्षेत्र के रहुई रोड में कुछ लोग ब्राउन शुगर का धंधा कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके में छापेमारी की गई जहां से 241 पुरिया ब्राउन शुगर को को बरामद करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगो में भोजपुर जिला का रहने बाला अनीश कुमार, नेरूत गांव के विकास कुमार अंबेर के रहने बाला राज सिन्हा और अनुज शामिल है फिलहाल पकड़े गए सभी लोगो से पुलिस पूछ ताछ कर रही है ।