• Fri. Jan 3rd, 2025

नालंदा में चिकेन पॉक्स का कहर एक ही गांव के 20 लोगो में पाया गया चिकेन पॉक्स ।

Nov 25, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के कोनीपर गांव में चिकन पॉक्स का कहर देखने को मिल रहा है ।इस गांव के 20 बच्चो में चिकेन पॉक्स पाया गया हैं ।सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ऋषिकेश पटेल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कोनीपर गांव में कुछ लोगों को चिकन पॉक्स हो गया है जहां चिकित्सक की टीम पहुंची तो काफी संख्या में लोग चिकन पॉक्स के शिकार है जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है बता दे कि अचानक गांव में काफी संख्या में चिकन पॉक्स के मिलने के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल देखा जा रहा है बच्चों का कहना है गले में घुटन महसूस कर रहे हैं और शरीर के हिस्से में दाने दाने फैल गया है जिसके कारण उन्हें जलन भी हो रहा है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger