सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा थाना पुलिस ने एक लुटेरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है बताते चलें कि नालंदा थाना क्षेत्र के ताजू बीघा गांव के पास 27 सितंबर को राजगीर निवासी लक्ष्मण कुमार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था इस दौरान आरोपी द्वारा पिस्तौल की नोक पर उसके पास से 30000 नगद और इसके अलावा उसके पे फोन से करीब 50000 ट्रांसफर करा लिया था इस मामले में पीड़ित द्वारा नालंदा थाना में मामला दर्ज कराया गया था ।पुलिस द्वारा पूरे मामले के अनुसंधान करते हुए और नोना गांव निवासी रामस्वरथ कुमार का बैंक डिटेल निकाला तो पूरा मामला स्पष्ट हो गया ।जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए नोना गांव से रामस्वरार्थ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि इसके एक और सहयोगी पूर्व में गिरफ्तार किया गया था उसी के निशानदेही पर आज इसकी गिरफ्तारी हुई है ।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया आरोपी द्वारा पीड़ित के साथ पहले कैश की लूट किया था और फिर पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पे फोन से अपने एकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया था पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation दो कट्ठा जमीन के लिए चाचा की पिट-पिट कर ले लिया जान नालंदा में पत्नी ने पति को शराब के नशे में करवाया गिरफ्तार ।
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024