• Thu. Jan 2nd, 2025

नालंदा ।अधिवक्ता की गला घोटकर किया हत्या ,जांच में जुटी पुलिस

Feb 15, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ला के पंडित गली में सतेंद्र कुमार सिन्हा नामक अधिवक्ता की संदिग्ध अवस्था में उनके ही नव निर्मित मकान से शव बरामद किया गया है शव बरामद होने के बाद अधिवक्ता संघ के सदस्य पहुंचे उन्होंने साफ लहजो में कहा की इनकी हत्या की गई शरीर पर चोट का निशान है और गले में रस्सी का भी निशान है ।फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।बताया जाता है की भूमि का विवाद चल रहा था उसी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की जारही है सतेंद्र प्रसाद बिहारशरीफ के रांची रोड के रहने वाले थे हाल के दिनों में आशा नगर में मकान बनाया था जहा भूमि का विवाद चल रहा था ।आज कोर्ट से वापस लौटने के बाद आशा नगर गए थे जाने के बाद पत्नी कई बार फोन किया मगर फोन रिसीव होने के कारण जव पत्नी पहुंची तो देखा घर में शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger