सिटी न्यूज डेस्क ।सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ला के पंडित गली में सतेंद्र कुमार सिन्हा नामक अधिवक्ता की संदिग्ध अवस्था में उनके ही नव निर्मित मकान से शव बरामद किया गया है शव बरामद होने के बाद अधिवक्ता संघ के सदस्य पहुंचे उन्होंने साफ लहजो में कहा की इनकी हत्या की गई शरीर पर चोट का निशान है और गले में रस्सी का भी निशान है ।फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।बताया जाता है की भूमि का विवाद चल रहा था उसी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की जारही है सतेंद्र प्रसाद बिहारशरीफ के रांची रोड के रहने वाले थे हाल के दिनों में आशा नगर में मकान बनाया था जहा भूमि का विवाद चल रहा था ।आज कोर्ट से वापस लौटने के बाद आशा नगर गए थे जाने के बाद पत्नी कई बार फोन किया मगर फोन रिसीव होने के कारण जव पत्नी पहुंची तो देखा घर में शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation नालंदा ।मंदिर से चोरी हुई चांदी की दो मुकुट के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार । बजरग दल के कार्यक्रता पर लाठी चलाने वाले दरोगा ने मादिर माथा टेककर मामला कराया शांत ।
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024