• Fri. Jan 3rd, 2025

नालंदा ।ऑटो में टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर एक बच्ची की हुई मौत 3 लोग हुआ जख्मी

Jan 7, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नगरनैसा थाना क्षेत्र के राम घाट के पास ऑटो में टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पर सवार ढाई साल की बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।मौत के बाद आक्रोसित लोगो ने चंडी पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया ।जाम होने की सूचना पर नागरनौसा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगो को समझा बुझा कर जाम को खत्म कराकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाई है ।बच्ची की परिवार बालो ने बताया की ये लोग मसौढ़ी के रहने बाला है और जड़ी बूटी का दबाई बेचने का काम करता है आज मसौढ़ी से ऑटो पर सवार होकर ये लोग चंडी जरहा था उसी दौरान रामघाट के पास ऑटो में टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दिया जिससे साधु नट के ढाई साल की बच्ची अंजली कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जव की इस घटना में बौना नट,पूजा देवी और साधु नट जख्मी हो गया ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger