सिटी न्यूज डेस्क ।राजगीर पुलिस ने दो करोड़ के लेन-देन के मामले में चर्चित व्यवसाई सह बिल्डर और किंग ऑफ़ राजगीर कहे जाने वाले ई. राहुल राय के होटल एआर ग्रैंड का राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद के नेतृत्व में कुर्की की गई. कुर्की के दौरान होटल से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है. इसके पूर्व पिछले साल जून महीने में घर और फार्म हाउस की कुर्की की गई थी. कार्रवाई के दौरान घर से 99 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया गया था. कारतूस राहुल राय के कमरे से मिली थी. हालांकि यह कारतूस लाइसेंसी थी या अवैध जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार ने नवादा न्यायालय में राहुल राय के खिलाफ दो करोड़ रुपए गबन करने का आरोप लगा उन पर मुकदमा दर्ज कराया था. राहुल राय राजगीर धर्मशाला स्थित एक अपने मकान में रहे थे, जहां पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की थी. वैसे राहुल का पैतृक घर सिलाव थाना के डुमरी गांव है. राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि नवादा निवासी राजीव कुमार ने होटल की जमीन खरीदने के लिए व्यवसाई राहुल राय को वर्ष 2021 में दो करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन आरोपित द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया. राजीव कुमार ने जब पैसे की मांग की तो आरोपित ने देने से मना कर दिया. तब राजीव कुमार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. जिसके आलोक में न्यायालय ने 21 जून 2022 को कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया. नवादा आरक्षी अधीक्षक ने नालंदा एसपी से समन्वय कर राजगीर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई… Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation नालंदा ।प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के साफ सफाई के दौरान मिला कई स्तूप नालंदा ।सिलाव में बंधक बनाकर लूटी गई ई रिक्शा को पुलिस ने किया बरामद 3 गिरफ्तार ।
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024