• Fri. Jan 3rd, 2025

नालंदा ।जमीनी विवाद में हुआ मारपीट 5 लोग हुआ जख्मी ,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Aug 14, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क।छबिलपुर थाना क्षेत्र के नेकपुर गॉव में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिससे 5 लोग जख्मी हूआ जख्मी में प्रकाश यादव ,सीता देवी ,सबिता देवी ,सोनी कुमारी ,और छोटी कुमारी शामिल है ।जख्मी का इलाज पावापुरी अस्पताल में कराया जारहा है परिवार के सदस्य का आरोप है की ये लोग अपने रिश्तेदार से जमीन लिया था और उस जमीन में भी गोतिया के लोग जवरण हिस्सा लेने के लिए अक्सर मारपीट करता है ।प्रकाश यादव भैस चराकर घर लौट रहे थे उसी दौरान गोतिया के लोगो ने घेर लिया और लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया उन्हें बचाने जब घर की महिला और बच्ची गई तो उन लोगो के साथ भी बेरहमी से मारपीट किया ।इस मामले में छबिलपुर थाना में आवेदन दिया गया है मगर किसी की गिरफ्तारी नही हुई है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger