सिटी न्यूज डेस्क ।बिहार थाना पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव में 19 जनवरी को हुई डबल मर्डर केश के एक आरोपी विनय सिंह के पुत्र अतुल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । बताते चले की 19 जनवरी को अलौदिया गांव में बरचस्प को लेकर गोली बारी हुई थी जिसमे 3 लोगो को गोली लगी थी गोली लगने से विकास कुमार और मुस्कान की मौत हो गाई थी जव की एक व्यक्ति जख्मी हुआ था इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा मानपुर थाना में 4 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे अतुल कुमार भी आरोपी था ।पुलिस ने कुछ ही दिन पहले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया था बाबजूद आरोपी फरार था ।सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया की बिहार थाना की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास गैस गोदाम के पास एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जरहा था पुलिस ने पीछा किया तो तीन लोगो मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया मगर पीछे बैठा युवक को पकड़ा तो इसके कमर से लोडेड कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया पकड़ा गया आरोपी अतुल कुमार अलौदिया गांव में हुई हत्या का आरोपी है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजनकार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक पुलिस दिवस सप्ताह के मौके पर नालंदा पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ।
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024