• Tue. Nov 12th, 2024

नालंदा ।डबल मर्डर के एक आरोपी को लोडेड कट्टा और 8 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Feb 22, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।बिहार थाना पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव में 19 जनवरी को हुई डबल मर्डर केश के एक आरोपी विनय सिंह के पुत्र अतुल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । बताते चले की 19 जनवरी को अलौदिया गांव में बरचस्प को लेकर गोली बारी हुई थी जिसमे 3 लोगो को गोली लगी थी गोली लगने से विकास कुमार और मुस्कान की मौत हो गाई थी जव की एक व्यक्ति जख्मी हुआ था इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा मानपुर थाना में 4 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे अतुल कुमार भी आरोपी था ।पुलिस ने कुछ ही दिन पहले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया था बाबजूद आरोपी फरार था ।सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया की बिहार थाना की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास गैस गोदाम के पास एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जरहा था पुलिस ने पीछा किया तो तीन लोगो मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया मगर पीछे बैठा युवक को पकड़ा तो इसके कमर से लोडेड कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया पकड़ा गया आरोपी अतुल कुमार अलौदिया गांव में हुई हत्या का आरोपी है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger