• Tue. Nov 12th, 2024

नालंदा ।तीन लुटेरा को 3 देशी कट्टा 11 जिंदा कारतूस और लूटी गई 27 हजार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jan 26, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए आस्था वासे तीन अपराधियों को तीन देसी कट्टा जिंदा कारतूस और 27000 नदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि अस्थामा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर लूट कांड की अंजाम दिया गया था पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी इसी कड़ी में लिखी अपराध अपराध की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस द्वारा अंदी गांव में छापेमारी की गई जहा से शंकर कुमार , गोपाल कुमार और श्रवण यादव नमक लूटेरा को तीन देसी कट्टा 11 जिंदा कारतूस और लूटी गई 27 हजार नगद के अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger