• Fri. Jan 3rd, 2025

नालंदा ।तेज आंधी से सिलाव के कई खाजा दुकान हुआ धाराशाही

May 25, 2023

नालंदा में अचानक आया तेज आंधी ने खूब तबाही मचाया है खासकर सिलाव इलाके में कई खाजा की दुकान टूट गया है और कई बिजली के खंभे भी टूट गया है इसके अलावा कई पेड़ भी टूट कर गिर गया है जिसके कारण इलाके में बिजली बाधित हो गई है और सड़क पर मलबा रहने के कारण सड़क भी जाम हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आई तेज आंधी कारण फुटपाथ पर करकट घेर कर खाजा दुकान चलाने वाला का दुकान पूरी तरह से धराशाही हो गया है और सड़क पर मलवा है जिसके कारण आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger