सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा में दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है रात की बात तो छोड़ दे दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहा है इसी कड़ी में सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर के पास दिन के उजाले में बाइक सवार बदमाश ने चलती बाइक से एक महिला की पिटाई कर उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया ।पीड़ित महिला सोनी कुमारी ने बताया कि नालंदा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने बाली हैं । अपने पति नरेश और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर सिलाव बाजार समान खरीदारी के लिए आई थी वापस लौटने के दौरान रामनगर के पास एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आया और अचानक गाड़ी के करीब ले जाकर गाड़ी में धक्का दिया और उसके बाद महिला के चेहरे पर घुसा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation नालंदा ।बिहार थाना के क्वार्टर में महिला सिपाही के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या नालंदा ।बटवारा को लेकर हुए विवाद में महिला को मारा गोली ।
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024