• Thu. Jan 2nd, 2025

नालंदा ।दो दिन पूर्व मेला देखने गया युवक का मिला शव ,परिवार बालो ने हत्या का आरोप लगाकर पटना बिहारशरीफ रोड को किया जाम

Feb 20, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नगरनौसा से दो दिन पूर्व शिवरात्रि का मेला देखने बडिहा गांव गए रविन्द्र प्रसाद का 20वर्षीय युवक का सलेमपुर में शव मिला शव मिला शव मिलने के बाद परिवार के सदस्य शव को लाकर नगरनौसा थाना के पास रोड जमकर लोगो जमकर हंगामा कर रहे है ।मृतक के परिवार बालो का आरोप है की खुशरुपुर निवासी नीरज कुमार रौशन कुमार को बुलाकर मेला देखने के लिए ले गया और अपना ग्रुप से मेरा भाई को उठाकर लेजाकर हत्या कर दिया और इसके शव को पटना जिला के सालेमपुर में लेजाकर फेल दिया ।मीडिया के माध्यम से खबर मिला की एक युवक का शव सालेमपुर में मिला है जिसके बाद परिवार के लोगो ने शव की पहचान रौशन कुमार के रूप में किया ।नगरनौसा पुलिस सड़क जाम को हटाने का प्रयास कर रही है मगर लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger